प्रभु श्री रामचंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठाण का प्रसाद नवी मुंबई के राम भक्तो को वितरित किया गया।

By: Surendra
Jan 31, 2024
368


नवी मुंबई : शाश्वत हिंदू ( Eternal Hindu )के माध्यम से  आया हुआ प्रभु श्री रामचंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठाण का प्रसाद सानपाडा के केशव कुंज सोसाइटी सेक्टर 30 सभी राम भक्तों के लोगों में वितरित किया।  इस अवसर पर संगठन की ओर से मां आरती का भी आयोजन किया गया जिसमे शाश्वत हिंदू  के राष्ट्रीय संयोजक श्री संजय शर्मा जी द्वारा खारघर और शाश्वत हिंदू कोकण प्रांत अध्यक्ष डॉ जयाजीनाथ द्वारा बेलापुर में भी प्रसाद वितरित क्रयक्रम का आयोजन किया गया। प्राना फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्रीमती प्राची नरेंद्र पाटिल, भाजपा बेलापुर विधानसभा प्रमुख श्रीमती मनीषा अंधानसरे, भाजपा पंचायतराज व ग्राम विकासमोर्चा नवी मुंबई अध्यक्ष श्री गणपत दगडू भापकर, दक्षिण भारतीय आघाडी महाराष्ट्र प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती जयश्री विजय कुमार,, भाजपा रेलवे प्रवासी प्रकोष्ठ महिला संयोजिक महाराष्ट्र प्रदेश श्रीमती उज्वला जगताप, नई मुंबई महिला उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला पाण्डेय,नवी मुंबई महिला उपाध्यक्ष श्रीमती मीना ओझा, श्री माँ फाउंडेशन अध्यक्ष श्रीमती अंजुला राय, श्री जितेंद्र तावर मालानी (टोनी ), श्रीमती सुषमा सिंह, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती प्रिया सिंह, श्रीमती ममता तिवारी, श्रीमती लक्ष्मी मूर्ति, श्रीमती रजनी लखोटिया, श्रीमती दीपिका रावल, श्रीमती कविता हांडीक, श्रीमती नीलम चावला,श्रीमती दीपिका बामणे, श्रीमती रेखा राय, श्रीमती गिरजा राय, श्रीमती अलका शर्मा, भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा नवी मुंबई टीम के सभी सदस्य, केशव कुंज सोसाइटी सेक्टर 30, वाशी से भारी संख्या मे रामभक्त उपस्थित थे आए हुए सभी राम भक्तों का राजेश राय- संगठन मंत्री कोकण प्रांत शाश्वत हिंदू ( Eternal Hindu ) माध्यम से स्वागत और किया गया।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?