जौनपुर:धड़ल्ले से फर्राटा मार रहे है डग्गामार वाहन ,प्रशासन बना मुक दर्शक

By: Riyazul
Sep 04, 2018
389

रियाजुल हक
 उत्तर प्रदेश: जौनपुर नगर शहरी क्षेत्र के विभिन्न पड़ावो पर डग्गामार वाहन चालक मनमानी तौर पर क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर नियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं पुलिस और परिवहन विभाग देखकर भी मौन है।
आटो में सात से आठ, टैक्सी और मैजिक में 14 - 15 सवारियां बैठाया जा रहा है। । ऐसे डग्गामार वाहन स्कूल के छात्र- छात्राओं तथा यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है। पुलिस महकमा और एआरटीओ इस संबंध में कार्रवाई करने के बजाय मौन हैं । वाहन क्षमता से अधिक यात्री ढो रहे हैं जिससे कभी भी अनियंत्रित होकर गंभीर हादसा हो सकता है। ग्रामीणों की माने तो वर्तमान में टैक्सी, मैजिक वाले उनसे रेलवे स्टेशन तक के 10 से 20 रुपए किराया लेते हैं। वहीं गांवों से शहर के लिए अन्य दूसरे वाहन नहीं चलने के कारण मजबूरी में भीड़ में जाना आवश्यक हो जाता है। इसलिए उन्हें मजबूरी में जान में जोखिम डालकर सफर करना पड़ता है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?