डीसीए क्रिकेट अकादमी को हराकर पी.सी.ए चंदौली पहुचा फाइनल में।

By: Sivprkash Pandey
Jan 25, 2024
104

चंदौली : डीसीए क्रिकेट अकादमी को हराकर पी.सी.ए चंदौली पहुचा फाइनल में।         

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीसीए क्रिकेट अकादमी 40 ओवर में कूल 170 रन बनाएं , जवाब में उतरी पी.सी.ए क्रिकेट चंदौली ने दो विकेट से इस मैच को जीत लिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की की, पी.सी. ए चंदौली की तरफ से मैन ऑफ द मैच बने करन यादव तीन विकेट लेकर महत्वपूर्ण 25 रन बनाएं ,सत्यम यादव 63 बॉल पर 56 बनाए, नौशाद अली 46 बॉल पर 44 रन बनाए ,जावेद अली 21 बॉल पे 23 रन बनाए और एक विकेट  भी झटके, अजीत अहीर महत्वपूर्ण 2 विकेट, लिए प्रिंस ने 7ओवर में 3 विकेट लिए, अभिषेक यादव 1विकेट लिए, टीम के हेड कोच चिरंजीव गुप्ता एवं मिथिलेश सुंदरम टीम को फाइनल पहुंचने पर खूब सारी बधाई दी और फाइनल जीतने के लिए शुभकामना दी।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?