जौनपुर मौलाना अबुल इरफ़ान मेमोरियल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कम्बल वितरण

By: Mohd Haroon
Jan 07, 2024
424


जौनपुर : मौलाना अबुल इरफ़ान मेमोरियल एंड वेलफेयर सोसाइटी कि तरफ से मोहल्ला बल्लोच टोला में चेयरमैन प्रतिनिधि डाक्टर राम सुरत मौर्य के हाथों द्वारा गरीबो असहाय लोगों को कम्बल वितरण किया गया कम्बल मिलते ही लोगों के चेहरे खिल उठे कम्बल वितरण के मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्य समिति के सदस्य मो०,अबरार, पुर्व सभासद फैसल अंसारी समाजसेवी अंजू पाठक, डाक्टर कमर अब्बास,सिपाहं पुलिस चौकी इंचार्ज श्रीमती स्नेहा राय,सभासद अबूजर शेख़,फैजान ख़ान, नोमान ख़ान, सुफियान ख़ान, सुलेमान खान आदि लोग मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?