विकास खंड जलालपुर में रोजगार मेला में 53 का हुआ चयन

By: Mohd Haroon
Jan 05, 2024
45


जौनपुर  : जलालपुर विकास खंड के सभागार में शुक्रवार को विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 370 बेरोजगारों ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार में 53 सफल प्रतियोगियों का चयन मौके पर उपस्थित कंपनियों द्वारा किया गया।

खंड विकास अधिकारी महेंद्र प्रताप यादव ने कहा कि वर्तमान में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है, ऐसे में विकास खंड स्तर पर आयोजित रोजगार मेला के द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन शशिकांत सरोज ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, सेवायोजन विभाग व कौशल विकास मिशन के सयुक्त तत्वाधान में विकास खंड स्तरीय निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन कराया जा रहा है। जो कि 31 जनवरी 2024 तक सभी ब्लाक में क्रमशः लगाया जाएगा। जलालपुर ब्लॉक में आयोजित रोजगार मेला में विभिन्न क्षेत्रों की 09 कंपनियों ने साक्षात्कार करके 53 अभ्यर्थियों का चयन किया।इस अवसर पर मेला प्रभारी प्रभात पांडेय, अनूप पांडेय, अजीत कुमार समेत सभी कंपनियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

                                                              


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?