सौंदर्यीकरण कार्य के लिए करोड़ों रुपये का किया गया गबन,जेई गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 26, 2023
181

वाराणसी : आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की वाराणसी इकाई ने 7 करोड़ रुपये के गबन के मामले में पीडब्ल्यूडी कानपुर में कार्यरत जेई गोपाल सिंह कुशवाहा को गिरफ्तार किया है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की वाराणसी इकाई के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2012-13 के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजीपुर के भदौरा ब्लॉक क्षेत्र में पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण कार्य के लिए करोड़ों रुपये का बजट आवंटित किया था। आवंटित रुपये में से 7 करोड़ का गबन किया गया है। इस मामले में गिरफ्तार जेई गोपाल सिंह कुशवाहा पूर्व में प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, भदोही (वाराणसी) में कार्यरत रहा है। जेई गोपाल सिंह कुशवाहा की गिरफ्तारी के लिए ईओडब्ल्यू की वाराणसी इकाई के एसपी डी. प्रदीप कुमार ने इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी रामाश्रय सिंह व विनोद यादव और आरक्षी राजकिशोर की टीम गठित की थी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?