शिव सेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी का सानपाड़ा प्रभाग का सम्मान.

By: Surendra
Nov 12, 2023
411


नवी मुंबई : वैसे तो भारतवर्ष में हर तीसरा व्यक्ति अपने - अपने शेत्र में समाजसेवा से जुड़ा हुआ है। परन्तु नाममात्र लोग ऐसे होते हैं जो जरूरतमंदों की भलाई के लिए कुछ ऐसा तरीका अपनाते हैं जिससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके।  कार्य सम्राट कहीं जाने वाली नगरसेविका श्रीमती कोमल सोमनाथ वास्कर की ओर से और शहर के महानगरप्रमुख मा. नगरसेवक सोमनाथ वास्कर की पहल पर, सानपाड़ा विभाग की चौबीसों घंटे सेवा करने वाले कर्मचारी, निश्चित रूप से सीवेज विभाग, पार्क, श्मशान के कर्मचारी दिवाली के अवसर पर नवी मुंबई मनपा स्कूल के बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, गैस वितरण और बिजली सड़क श्रमिकों को शिवसेना के वरिष्ठ नेता व जिला प्रमुख विट्ठल जी मोरे के हाथो उपहार सामग्री और मिठाइया वितरित की गईं।  जो लोग हमारे लिए कड़ी मेहनत करते हैं, वास्कर दंपत्ति उनकी खुशियों को दोगुना करने के लिए हर साल दिवाली मनाते हैं। यह उनका काम सराहनीय है.सभी इस कार्य की सराहना कर उन्हे दीपावली की शुभकामनाएं दी


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?