हिंदुस्तान मोटर्स ई रिक्शा एजेंसी का हुआ भव्य शुभारंभ,भाजपा नेता राम लखन मौर्य ने फीता काटकर किया उद्घाटन

By: Mohd Haroon
Oct 20, 2023
148

मछलीशहर /जौनपुर : स्थानीय तहसील क्षेत्र कस्बा मौर्य नगर आरडी मेमोरियल के समीप आज हिंदुस्तान मोटर्स ई रिक्शा एजेंसी शोरूम का उद्घाटन समारोह था उद्घाटन समारोह में भाजपा नेता राम लखन मौर्य ने फीता काट कर हिंदुस्तान मोटर्स ई रिक्शा एजेंसी का शुभारंभ किया।बात करते हुए प्रोपाइटर नूर मोहम्मद ने बताया कि हमारे यहां पर  सबसे बढ़िया ई रिक्शा उपलब्ध है जिसकी खासियत ट्रिपल चेचिस , मोबाइल स्टैंड, मोबाइल चार्जिंग, मोटर कंट्रोलर और बैटरी हाई क्वालिटी के साथ साथ  सर्विस की सुविधा भी उपलब्ध है।।। हमारे यहां से ई रिक्शा फाइनेंस करने पर एक चांदी का सिक्का एक कंबल एक कीपैड मोबाइल उपहार के रूप में ग्राहकों को दिया जा रहा है । उक्त कार्यक्रम के शुभ अवसर पर राकेश जायसवाल भाजपा नेता मनोज जायसवाल,नूर मोहम्मद नेता, अखिलेश सिंह, सचिन भाजपा नेता, मोहम्मद इरफान अध्यापक,शिव कुमार प्रधान,  आदि लोगों उपस्थित रहे समीर अली ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?