To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
नवी मुंबई : नवी मुंबई पुनर्वसन सामाजिक संस्था की पांचवी वर्षगांठ इस बार वाशी स्थित सिडको एग्जिबिशन सेंटर में भव्य रूप से आयोजित की जा रही है। इस उपलक्ष में संस्था की ओर से \" संघर्ष के ऊर्जा स्थान दि. बा.\" नामक महास्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। ऐसी जानकारी संस्था के अध्यक्ष व नवी मुंबई मनपा के पूर्व विरोधी पक्ष नेता दशरथ भगत ने पत्रकार सम्मेलन में दी उल्लेखनीय है कि पूरे ठाणे व रायगढ़ जिले में पहली बार एक जुझारू प्रकल्पग्रस्त नेता दि. बा. पाटिल जिनके जीवन पर आधारित कार्यकलापों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए इस महास्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आगामी २४ अक्टूबर यानी दशहरे के दिन शाम ४.०० बजे से शुरू होने वाली १० विविध प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए १२ हजार से अधिक प्रतियोगियों में अपना नामांकन दर्ज कराया है, जिसमें दि. बा. पाटिल के संघर्षपूर्ण जीवन पर आधारित प्रोजेक्ट, विजुअल डॉक्यूमेंट्री, प्रेरणादायक गीत, पेंटिंग, लेख, सहज लेखन, ऑडियो, वीडियो, श्री पाटिल की दुर्लभ तस्वीरें, अखबार की कतरनें (न्यूज़ पेपर कटिंग) इत्यादि विषयों का समावेश है। उक्त सम्मेलन में श्री भगत ने बताया कि प्रतियोगियों के उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया को देखते हुए संस्था द्वारा दूसरे चरण की प्रतियोगिता को २० दिसंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस बारे में प्रतियोगियों को संपूर्ण जानकारी मिल सके इसके लिए २४ अक्टूबर को प्रतियोगिता के दौरान एक वेबसाइट www.dashrathbhagat.com का उदघाटन किया जाएगा। श्री भगत ने बताया कि केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा जारी लाभकारी योजनाओं का लाभ सामान्य नागरिकों को मिल सके इसलिए स्वर्गीय करसन भगत योजना केंद्र की भी स्थापना की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि संस्था स्वच्छ भारत अभियान में शून्य अपशिष्ट योजना प्रणाली को लेकर नवी मुंबई के विभिन्न सामाजिक संगठनों को उचित सहयोग प्रदान करने का भी प्रयास करेगी। वर्षगांठ समारोह में मुख्य रूप से योग्यता प्राप्त छात्र, स्वच्छ भारत अभियान में काम करने वाले सफाई कर्मचारी तथा कचरा बीनने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक गणेश नाईक, पूर्व सांसद रामशेठ ठाकुर,डी. बी. ए. पाटील नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नामकरण का आयोजन सर्वदलीय कार्य समिति के अध्यक्ष दशरथ पाटिल तथा दि.बा. के सुपुत्र अतुल पाटिल भी उपस्थित रहेंगे।
उक्त पत्रकार सम्मेलन में संयोजन समिति के रविंद्र वाडकर, प्रशांत निगडे, किशोर पाटिल, प्रवक्ता शैलेश घाग, पाटिल आंदोलन प्रतियोगिता समन्वय समिति के डॉक्टर विवेक भोईर, सुधाकर लाड, गजानन म्हात्रे, रामनाथ म्हात्रे, संस्था के पदाधिकारी संजय यादव, देवेंद्र खाड़े, वैजयंती भगत, वंदना घरत व हेमंत देसाई उपस्थित थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers