कानून व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही खाकी कर रही रिश्तों को भी मजबूत

By: Shakir Ansari
Oct 19, 2023
62

छोटी मोटी बातों व गलतफहमियों के कारण अलग हुए दम्पत्तियों को चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार समझा-बुझाकर कराया जा रहा एक

महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र के अथक प्रयास से आज फिर बिछड़े दम्पत्ति पुनः एक साथ रहने को हुए राजी

इस वर्ष में अब तक कुल 470 दम्पत्तियों के मध्य कराया जा चुका है सुलह

चंदौली : पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा बिछड़े दम्पतियों को मिलाकर 03 परिवार के बीच पुनः खुशियां लौटाने का लगातार सार्थक प्रयास किया किया जा रहा है। *आज दिनांक 18/10/2023 को ऐसे ही 03 परिवार* से पति व परिजनों के विरुद्ध पारिवारिक विवाद के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्रों पर दोनों पक्षों को जरिये नोटिस/मोबाइल द्वारा सूचित कर महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र पर बुलाकर पारिवारिक मूल्यों एवं महत्व को बताते हुए अथक प्रयास से समझाया बुझाया गया। दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई बातों/गलतियों को स्वीकार कर नये सिरे से पुनः पति/पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुयें रहने को तैयार हुयें। महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र से दम्पति के बीच पारिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुयें टूटते हुयें रिश्ते को बचाते हुयें पति/पत्नी को परिजनों के साथ राजी खुशी भेजा गया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?