06 माह से फरार गो तस्कर पर काल बन कर टूटी चन्दौली की पुलिस,

By: Shakir Ansari
Oct 18, 2023
54

गैगेस्टर एक्ट का वांछित 25 हजार रूपए का पुरस्कार घोषित कुख्यात गो तस्कर/अपराधी गिरफ्तार*

एक्‍शन मोड में चन्दौली पुलिस, अपराधियों, अवैध मादक/शराब व गौ तस्करों के विरुद्ध लगातार कहर बरसा रही चंदौली पुलिस

गोकशों पर कहर बनकर टूट रही खाकी, कुख्यात शातिर गो तस्कर को पुलिस मुठभेड़ मे दबोचा*

अवैध मादक/शराब व गौ तस्करों अपराध पर अंकुश लगाने के लिए व अपराधियों की गिरफ्तारी पर जोर दे रहा चन्दौली पुलिस

पुलिस टीम पर फायर कर भागने के फिराक में था 25000/रू का  इनामिया पशु तस्कर

चन्दौली : जनपद में थाना सैयदराजा पर कुख्यात 06 माह से फरार गो तस्कर पर काल बन कर टूटी चन्दौली पुलिस,वांछित 25 हजार रूपए का पुरस्कार घोषित कुख्यात गो तस्कर अपराधी गिरफ्तार । थाना कोतवाली चन्दौली क्षेत्र अंतर्गत नवही मोड़ पर ग्राम भगवानपुर तालाब पर रात्री 10;35 बजे लगभग पशु तस्कर के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्यवाही के दौरान एक पशु तस्कर के दाहिने पैर में लगी गोली ।वहीं, एक पशु तस्कर अन्धेरे का फायदा उठा भागने मे रहा सफल । फरार पशु तस्करों की पहचान एवं गिरफ्तारी का प्रयास जारी ।

प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा पुलिस द्वारा को मगंलवार रात्री क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो पशु तस्कर गोवशों लदी गाडीयो को पासकर तस्करी कराने के फिराक मे भतीजा अन्डर पास पुल पर है। इनमें वांछित इनामियां अपराधी कुलदीप यादव पुत्र त्रिलोकी यादव निवासी ग्राम सरैया थाना दुर्गावती जिला भभुआ कैमूर बिहार जिसे थाना सैयदराजा की संयुक्त पुलिस टीम गिरफ्तार करने में प्रयासरत थी। मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई। भतीजा अन्डर पास पुल पर दो व्यक्ति दिखायी देते है जो पुलिस कि गाडी देख जोर से चिल्लाते है भागो पुलिस आ गयी और जान से मारने कि नियत से कमर से असलहा निकाल कर पुलिस के वाहन को देख कर फायर करते हुए भागने लगे। थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा आर0टी0 सन्देश देते हुए अभियुक्तो का पीछा किया गया । पशु तस्करों को प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा तथा प्रभारी निरीक्षक चंदौली ने पीछा किया दोनो बाइक सवार नवही मोड़ पर ग्राम भगवानपुर तालाब पर फिसल कर गिर गये । अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर 03 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक अदद खोखा कारतूस और एक बाइक यामाहा R15 रंग काला बरामद हुई है ।

घायल पशु तस्कर का प0कमलापती जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, फोरेंसिक टीम के अलावा अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि एक तस्कर के पैर में गोली लगी है। बाकी एक तस्कर फरार हो गए हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम-

प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सन्तोष कुमार सिंह,निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा, उ0नि0 जमालुद्दीन खां, आरक्षी देवेन्द्र कुमार , आरक्षी अजय पटेल, आ0चालक वीरेन्द्र कुमार ,प्रभारी निरीक्षक चन्दौली राजीव सिंह,मु0आ0 बन्टी सिंह,  आरक्षी मोहीत शर्मा, आरक्षी अरविन्द कुमार,  आ0चालक सुशील कुमार सिंह।




Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?