पूर्व पार्षद सोमनाथ वास्कर के कोशिश से समूह परीक्षण शिविर का आयोजन, सिद्धपूजा हॉस्पिटल डॉ. मानधना का विशेष सहयोग

By: Surendra
Oct 15, 2023
256


नवी मुंबई :  केंद्र सरकार की ओर से छात्रों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए नया पोर्टल जारी कर दिया गया है.  विद्यार्थियों को अपना ब्लड ग्रुप जानना अनिवार्य है।  तो वह विद्यार्थी किसी भी कक्षा में पढ़ रहा है। सानपाडा श्री दत्त विद्या मंदिर (नुमुम्पा स्कूल नंबर 18) की शिक्षिका श्रीमती।  मिथिला भोसले मैडम ने पूर्व नगरसेवक सोमनाथ वास्कर से  सभी छात्रों का ब्लड टेस्ट कराने के लिए संपर्क किया।  शिक्षक के कॉल के तुरंत बाद वास्कर ने, लैब स्टाफ के 2/3 लोगों से संपर्क किया, तो उन्होंने रक्कम की मात्रा बताई।  चूंकि नगर निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र गरीब हैं, इसलिए जब हमने उनसे बिना लाभ कमाए मूलधन देने का अनुरोध किया, तो लैब की और से बजट थोड़ा बजट कम कर दिया गया।  फिर जब  वास्कर ने स्कूल की टीचर से संपर्क किया तो उन्होंने कहा सर, मुझे नहीं लगता कि पेरेंट्स कितने भी पैसे देंगे।

तमाम कोशिशों के बाद मुझे डॉ. सिद्धपूजा हॉस्पिटल का सहयोग मिल गया। डॉ मानधना जी को याद किया और उन्हें समस्या के बारे में अवगत कराया. हमने उनसे संपर्क किया और उनसे हमारे स्कूल में छात्रों के लिए रक्त परीक्षण शिविर आयोजित करने का अनुरोध किया और वह बिना किसी वित्तीय मुआवजे के तुरंत सहमत हो गए। इस सहयोग से  हमारे सभी शिक्षक बहुत खुश थे और आज सिद्धपूजा हॉस्पिटल के उक्त शिविर का उद्घाटन डाॅ. मानधना के हाथों सप्पन्न किया गया.  इसीलिए सिद्धपूजा हॉस्पिटल एवं डाॅ. मानधना का पूर्व नगरसेवक सोमनाथ वास्कर  आभार व्यक्त किया। 

नवी मुंबई नगर निगम स्कूलों और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्रों का ब्लड ग्रुप टेस्ट कराना अनिवार्य होने से अभिभावकों पर वित्तीय बोझ पड़ेगा।  लेकिन सिद्धपूजा हॉस्पिटल के डॉ. जिन्होंने सामाजिक भावना से मेरे म्युनिसिपल स्कूल को सहयोग किया।  एक बार फिर तहे दिल से धन्यवाद  कोमल/सोमनाथ वास्कर माननीय.  पार्षद-सनापाड़ा


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?