ॲक्युपंक्चर विशेषज्ञ डॉ. सुरेंद्र हरिश्चंद्र पाटील आयुष ग्लोबल ॲवॉर्ड से शिर्डी मे होंगे सम्मानित*

By: Surendra
Oct 15, 2023
123

नवी मुंबई : शिर्डी मे होने जा रहे एक भव्य समारोह कार्यक्रम मे नवी मुंबई के प्रसिद्ध डॉ. सुरेंद्र पाटील इन्होंने आयुष चिकित्सा (ॲक्युपंक्चर क्षेत्र) के लिए २२ साल से  किए गए कार्यकाल के लिए इनको आयुष ग्लोबल ॲवॉर्ड से सन्मानीत किया जा रहा है.

प्रसिद्ध मराठी सिरियल जय मल्हार के कलाकार श्री. देवदत्त नागे इनके द्वारा ॲवॉर्ड डॉ. पाटील इनको दिया जाएगा. यह कार्यक्रम का आयोजन आयुष इंटरनेशनल मेडिकल असोसिएशन (AIMA ) व  ग्लोबल मेडिकल असोसिएशन तथा विस्तार केंद्र - राजकोट,एमएसएमई टी डी सी ( पी पी डी सी ) आग्रा, एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार संस्था के साथ सयुक्त रूप से किया गया है. आयुष इंटरनेशनल मेडिकल असोसिएशन यह आयुष चिकित्सक के हितो की रक्षा करने तथा अनुसन्धान के क्षेत्र मे कार्य करने वाला आंतरराष्ट्रीय संघटन है. आयुष चिकित्सा के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने पर *डॉ. सुरेंद्र पाटील* इनको आयुष ग्लोबल ॲवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है, उनके इस उपलब्धि पर नवी मुंबई के सभी लोगो ने अभिनन्दन किया है.ॲक्युपंक्चर विशेषज्ञ डॉ. सुरेंद्र पाटील  मुंबई, नवी मुंबई, पनवेल और गोवा इन सभी भागों मैं सेवा दे रहे हैं, वैसेही ये देश विदेश में भी अनेक सेमिनार में सहभागी होते रहते है।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?