कवि व समाजसेवक गजानन भिकाजी गेडाम इन्हे समाज भूषण पुरस्कार से किया गया सम्मानित

By: Surendra
Sep 27, 2023
348

नवी मुंबई : चंद्रपूर जिल्हे के वरोरा मे नगर भवन मे सुशीला वाकडे बहुउद्देशीय संस्था निकातवाडा जिल्हा गडचिरोली की ओर से राज्यस्तरिय कवी संमेलन तथा डॉ बाबासाहेब आंबेडकर राज्यस्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम लिया गया. इस्मे कुल १२ विविध पुरस्कार रखे गये थे जीसमे से गडचिरोली जिल्हा अस्पताल मे अधीपरीचारिका पुरुष याने की male staff nurse के पद पर कार्यरत श्री गजानन भिकाजी गेडाम को  उनके समाज के प्रति किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये राज्यस्तरीय डॉ बाबासाहेब आंबेडकर समाज भूषण पुरस्कार से सन्मानित किया गया.

उम्र की ३२ साल मे आज तक २८ बार रक्तदान किया,  कोरोना  काल मे कोरोना योध्दा  के रूप में उन्होंने कार्य किया,संपूर्ण अवयव दान का संकल्प किया तथा समाज को उच्च प्रती की आरोग्य सेवा देणे के साथ साथ  आरोग्य  जनजागृती के बारे मे वें क्रियाशील रहते हैं.... उनके इस मुकाम के लिये जिल्हाभर मे उनका अभिनंदन किया जा रहा है।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?