नीमा भवन भव्य निर्माण अधिग्रहित भूमि का उद्घाटन हुआ

By: Sivprkash Pandey
Sep 17, 2023
64

चन्दौली : नीमा भवन के लिए आलमपुर अलीनगर में जमीन का सीमांकन एवं बोर्ड का उद्घाटन मुख्य अतिथि नीमा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ यू एस पांडेय ने विश्वकर्मा दिवस एवं "विश्व रूग्ण सुरक्षा दिवस" के शुभ अवसर पर  बिहार सीमा से लगे यू पी का  संगठन के प्रति समर्पित और भारतीय चिकित्सा से ओतप्रोत एन आइ एम ए चन्दौली यू पी शाखा ने संगठन के छवि को असिम ऊर्जा के साथ अभूतपूर्व कार्य शैली का प्रर्दशन करते हुए नीमा भवन निर्माण का संकल्प लिया इस परिपेक्ष्य मे आज  भव्य नीमा  भवन निर्माण हेतु  अधिग्रहित भूमि का उद्घाटन कर चन्दौली ब्रांच को समपिर्त करते हुए मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर यू एस पाण्डेय ने चन्दौली ब्राच के समस्त पदाधिकारी /सदस्यों को इस असिम उर्जायुक्त उतकृष्ट कामयाबी के लिए शुभकामनाए अर्पित की इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रख्यात समाज सेवी डाक्टर श्री विनोद चतुर्वेदी जी एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री रतन श्रीवास्तव जी ने नीमा चन्दौली द्वारा किए गए कार्यों की सराहना किया एवं पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।  अतिथियो ने ब्राच के उर्जावान अध्यक्ष डाक्टर एस के यादव जी सचिव डॉक्टर आर के शर्मा जी एवं कोषाध्यक्ष डा मृत्युंजय प्रसाद एवं नीमा चन्दौली के पूरी टीम को  शुभकामना एवं बधाई देते हुए सदस्यों के अकल्पनीय सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए नीमा चन्दौली अध्यक्ष डॉ एस के यादव ने कहा कि संगठन में शक्ति है आज यह  संकल्प संगठन के सम्मानित सदस्यों के सहयोग से संभव हुआ है आज सभी सदस्यों ने संकल्प लिया है कि जल्द ही नीमा भवन का निर्माण होगा।इस अवसर पर डॉ एस सी श्रीवास्तव डॉ स्वामी नाथ यादव डा मृत्युंजय प्रसाद डा सुरेन्द्र सिंह डॉ संजय त्रिपाठी डा आशुतोष सिंह डा पी एन तिवारी डा राम मनोहर तिवारी डा ओ एन सिंह डा वी के मिश्रा डॉ एस एन तिवारी डा एस के शर्मा डॉ मुस्तकीम डा सतीश डा दीपू सोनी समाज सेवी इंद्रजीत शर्मा बेचन यादव अजय गंभीर  राजाराम सोनकर पूर्व सभासद इत्यादि मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एस एन उपाध्याय ने किया संचालन डॉ आर के शर्मा सचिव नीमा चन्दौली ने किया।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?