मेरा संविधान मेरा अभिमान के दूसरे दिन स्कूलों के बाहर चला हस्ताक्षर अभियान

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 02, 2023
51

लखनऊ : मेरा संविधान मेरा अभिमान अभियान के दूसरे दिन अल्पसंख्यक कांग्रेस ने आज स्कूलों और कॉलेजों के बाहर पर्चा बांटा और संविधान बदलने के खिलाफ़ छात्र-छात्राओं से हस्ताक्षर करवाए।

अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में बताया कि छात्रों और युवाओं में भाजपा सरकार द्वारा संविधान बदलने की कोशिशों के खिलाफ़ काफ़ी आक्रोश है। युवाओं को समझ में आने लगा है कि मोदी सरकार संविधान को खत्म करके तानाशाही थोपना चाहती है। हस्ताक्षर अभियान को जिस तरह समर्थन मिल रहा है वो राहुल गाँधी और प्रियंका गांधी के प्रति युवाओं के बढ़ते रुझान को दिखाता है।शाहनवाज आलम ने कहा कि कल अभियान के तीसरे दिन दलित आबादी वाली बस्तियों और कांशीराम आवास कॉलोनियों में पर्चा वितरण और हस्ताक्षर अभियान चलेगा। इस अभियान के तहत मोदी सरकार द्वारा संविधान बदलने के प्रयासों के खिलाफ़ 5 लाख हस्ताक्षर इकट्ठा करने का लक्ष्य है। 




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?