मरकजी सीरत कमेटी के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज सदर मुन्ना राजा की अगुवाई में हजरत मौलाना से की मुलाकात

By: Mohd Haroon
Aug 31, 2023
300

जौनपुर : शहर की अग्रणी इस्लामिक संस्था मरकजी सीरत कमेटी के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज मोहल्ला मुल्ला टोला पहुंचकर हजरत मौलाना हसनैन साहब से मुलाकात और आगामी त्यौहार जश्ने ईद मिलादुल नबी के उपलक्ष में हजरत मौलाना से राय मशवारा किया गया, इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने हजरत मौलाना अल्हाज हस्शाम जाफरी साहब मोहतमिम मदरसा हफीया से मिलकर उनसे भी सलाह मशवरा कर आगे की अपनी रणनीति बनाई,ताकि कार्यक्रम को सुचारू रूप से सबके संरक्षक में मनाया जा सके ।

इस मौके पर मुख्य रूप से सद्दाम हुसैन,असीम मछलीशहरी ,साजिद अलीम,शाहनवाज खान,रियाजुद्दीन अल्वी ,शोएब पठान, शहाबुद्दीन विधार्थी,सरताज सिद्दीकी,रियाजुल,इकराम सौदागर ,शकील माज राइनी,जफर मसूद,समीर शोएब,फिरोज कुरेशी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?