To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
नवी मुंबई : गायक व समाजसेवी स्व. बालकृष्ण शेट्टी (कृष्णा अन्ना) को नवी मुंबई कराओके ग्रुप व उनके मित्रगणों द्वारा सुमधुर गीतों के माध्यम से "विनम्र स्वरांजली " दी गई।ज्ञात हो कि संगीत के प्रति पूरी तरह समर्पित स्व. श्री शेट्टी का गत 6 अगस्त को निधन हो गया था। इसी उपलक्ष्य में वाशी में आयोजित एक कार्यक्रम में गायक कलाकारों द्वारा उन्हें संगीत के माध्यम से स्वरांजली अर्पित की गई।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में अपना दल के महाराष्ट्र प्रभारी व सरदार वल्लभभाई पटेल संस्था के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा ने कहा कि संगीत का समाज से गहरा रिश्ता रहा है। संगीत हमारे समाज का एक अभिन्न अंग है। स्व. श्री शेट्टी ने इस आधुनिकता के दौर में युवाओं को जिस प्रकार भारतीय संगीत से जोडे रखा, वह वाकई एक सराहनीय प्रयास था । इस परंपरा को उनके अनुयायियों ने इसी तरह कायम रखना चाहिए। जिससे आने वाली पीढ़ी भी इसका अनुसरण कर सके। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित 'अनमोल एंटरटेनमेंट' के निदेशक व गायक अजीत मिस्त्री ने कहा कि स्व. अन्ना मेरे गुरु थे। मैंने उनसे संगीत के क्षेत्र में बहुत कुछ सीखा है। उनकी इस परंपरा को मैं युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करूंगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राजीव यादव ने जहां उनके नए एलबम में नवी मुंबई के उभरते हुए नए गायकों को मौका देने की घोषणा की। वहीं अपना दल, नवी मुंबई के अध्यक्ष आशीष गोस्वामी ने कहा कि स्व. श्री शेट्टी जिन्होंने नई मुंबई में भारतीय संगीत के प्रचार- प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।ऐसे व्यक्ति के नाम पर मनपा प्रशासन द्वारा किसी रोड अथवा संगीत स्थल का नाम दिया जाना चाहिए इस अवसर सर्वधर्मीय विकास मंच के अध्यक्ष मेघनाथ भगत, लोक सेवा समिति के अध्यक्ष वसंत चव्हाण, जनकल्याण सामाजिक संस्था के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में शुरू से अंत तक स्व. शेट्टी के गाए हुए मुकेश, रफी, लता, मन्ना डे के गीत गाकर गायक अजीत मिस्त्री, मोहन फुंडे, प्रदीप वैश्वीकर, एडवोकेट विशाल, सुरेश डांगे तथा विनोद बाबर ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर विशेष रूप से प्रकाश कोटियन, जेयू नेत्रावली, बालाजी तिरुपति मंदातैली, गोरख तातुसकर, दीक्षा बुक सेंटर के संचालक दिनेश चव्हाण, जनकल्याण सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र सरोज, प्रभारी बलदेव सिंह, नवी मुंबई अध्यक्ष मफतलाल चव्हाण, पत्रकार दीपक कवले, दत्ता डी, परमानंद सिंह, वरिष्ठ शिव सैनिक संतोष नलावडे, संजय मेढकर, अनिल कांगड़ा के अलावा श्री शेट्टी के मित्रगंण व शुभचिंतक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ पत्रकार विनोद प्रधान ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers