सनबीम स्कूल दिलदारनगर एवं महाराजगंज को बेस्ट डे बोर्डिग स्कूल मोस्ट प्रोग्रेसिव स्कूल का खिताब दिया गया

By: Izhar
Aug 22, 2023
135

दिलदारनगर : (ग़ाज़ीपुर) नगर स्थित सनबीम स्कूल दिलदारनगर एवं महाराजगंज  गाजीपुर को दिल्ली मे आयोजित नेशनल स्कूल अवार्ड की तरफ से पूरे उत्तर प्रदेश में बेस्ट डे बोर्डिग स्कूल मोस्ट प्रोग्रेसिव स्कूल का खिताब दिया गया। बहुत कम समय मे इन दोनों विद्यालयों ने अपने कठोर परिश्रम एवं लगन से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अपने अनोखे प्रयासों से शिक्षा जगत मे अपने नाम को विशिष्टता के शिखर पर पहुचा दिया है। विदित हो कि प्रत्येक वर्ष दिल्ली में देश के समस्त विद्यालयों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्यों का अवलोकन कर एजुकेशन वर्ल्र्ड में विभिन्न वर्ग के मापदंडो के आधार पर पुरस्कृत किया जाता है। जिसमे सनबीम गाजीपुर को बेस्ट डे बोर्डिग स्कूल सम्मान से पुरस्कृत किया गया। और सनबीम दिलदारनगर को मोस्ट प्रोग्रेसिव स्कूल के खिताब से नवाजा गया। इस खबर को सुनते ही समस्त विद्यालय मे खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह हमारे लिए अत्यन्त गौरव व हर्ष का क्षण है कि हमारा विद्यालय दिन प्रतिदिन शिक्षा ही नही अपितु कौशल विकास के क्षेत्र में उचाईयों के एक नये आयाम को छू रहा है। उन्होनें कहा कि हमारे अध्यापकों कर्मचारियों के अथक परिश्रम का फल ही है जो आज इस आयाम पर हम पहुच सके है हमारा विश्वास है कि आगे आने वाले समय में हम इसी तरह से उन्नति के नये आयामों को छूते रहेगे। सनबीम स्कूल में बच्चों के शैक्षणिकए बौद्धिकए मानसिक तथा शारीरिक विकास पर विशेष जोर दिया जाता है। यही कारण है कि सनबीम स्कूल जिले का नम्बर वन विद्यालय के रूप में जाना जाता है। विद्यालय के चेयरमैन के0 पी0 सिंह डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती शोभा सिंह डायरेक्टर प्रवीण सिंह, स्मिता सिंह ने इस मौके पर कहा कि आज सनबीम स्कूल विभिन्न शहरों में अपना प्रथम स्थान बनाते हुए गाजीपुर का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बन चुका है। और पूरे देश में अपना स्थान बना रहा है। इस अवसर पर उन्होंने सनबीम गाजीपुर की प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी और सनबीम दिलदारनगर के प्रधानाचार्य दीपक शा सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारियों को शुभकामनायें दी और कहा कि ये आपके मेहनत का परिणाम है कि आज सनबीम गाजीपुर दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?