शराब तस्करी के खेल में गहमर पुलिस फेल

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 02, 2025
28

सेवराई/गाजीपुर : यह कोई पहली बार नहीं है जबकि गहमर की पुलिस शराब एवं पशु तस्करी के खेल में जिले में अव्वल नंबर पर रही है  समय-समय पर गहमर पुलिस के तस्करी का खेल बिहार के यादव मोड  मुफसील थाना क्षेत्र के पुलिस द्वारा भारी मात्रा में शराब की  खेप पड़कर किया जाता  रहा है  ऐसा ही मामला एक बार फिर सोमवार को देखने को मिला है जिसमें बिहार के यादव मोड़ पुलिस द्वारा डाक पार्सल लिखे वाहन से 4320 पीस कल 777.600 लीटर शराब लेकर तस्कर गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा चेक पोस्ट होते हुए बिहार की तरफ जा रहे थे तभी यादव मोड़ पुलिस द्वारा  भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई  l ऐसे में सवाल उठता है कि जब शराब की गाड़ी बिहार के लिए जा रहा था तब गहमर और बारा की पुलिस क्या कर रही थी                    

गहमर कोतवाली पुलिस शराब की तस्करी पर रोक लगाने को लेकर तरह-तरह के हथकंडे अपनाने की बात करती है, लेकिन तस्कर नाक के नीचे से शराब लेकर निकल रहे हैं। ताज्जुब की बात है कि गहमर पुलिस को भनक तक नहीं लग रही है। गहमर पुलिस फिर गच्चा खा गई।   

 जिससे गहमर पुलिस की नाकामी साफ देखने को मिल रही है। गहमर कोतवाली के बारा पुलिस चौकी होते हुए कर्मनाशा पुल के रास्ते सोमवार को डाक पार्सल लिखे वाहन ने बिहार के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में प्रवेश किया।

बिहार पुलिस ने चेकपोस्ट पर वाहन को रोका तो पूछताछ में चालक हड़बड़ाने लगा। शक होने पर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो अंदर शराब भरी थी। बिहार पुलिस के अनुसार 4320 पीस कुल 777.600

उत्पाद निरीक्षक दिलीप कुमार  सिंह ने बताया कि यूपी से आने वाले अधिकांश वाहनों की जांच की जा रही है। तस्कर नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। डाक पार्सल लिखे वाहन में शराब छिपाकर रखी गई थी, जिसे पकड़ लिया गया है।

गहमर पुलिस का खुफिया तंत्र फेल

गहमर कोतवाली और बारा पुलिस चौकी से होकर कर्मनाशा पुल के रास्ते बिहार सीमा में पहुंचना और मुफस्सिल पुलिस द्वारा शराब बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार करना। जिले के गहमर पुलिस की बड़ी विफलता है। साफ जाहिर है कि कहीं न कहीं गहमर पुलिस का सूचना तंत्र पूरी तरह कमजोर हो गया है। गहमर पुलिस कर्मनाशा पुल पर जांच करती तो शायद शराब के साथ तस्कर पकड़े जाते, पर गहमर पुलिस ने ऐसा नहीं किया।

शराब बरामद की गई। पुलिस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।एक दिन पहले रविवार को भी चेकपोस्ट पर पुलिस ने एक वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी व देसी शराब बरामद की थी। उधर, जिले की गहमर पुलिस शराब तस्करों पर शिकंजा नहीं कस पा रही है या खेल कुछ और ही  है  ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?