उसिया ग्राम प्रधान को परियोजना निदेशक ने दिया वाद्य यंत्र

By: Izhar
Apr 02, 2025
272

अपने गांव को सम्मान दिलाना ही हमारा कर्तब्य है..शम्स तबरेज खान पिंटू

सेवराई/गाजीपुर : ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय लोक कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन, प्रशिक्षण, प्रस्तुतीकरण एवं गुरु-शिष्य परंपरा के निर्वहन हेतु संस्कृत विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा लोक कलाकार वाद्य यंत्र योजना संचालित की गई है। जिसके अंतर्गत विकास खण्ड के उसिया ग्राम पंचायत को वाद्य यंत्र का एक सेट जिसमें (हारमोनियम, ढोलक, झींका, मंजीरा तथा घुंघरू) का वितरण किया गया है। जिसके क्रम में बुधवार को गाजीपुर विकास भवन स्थित डीआरडीए कार्यालय में परियोजना निदेशक राजेश यादव द्वारा उसिया ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान पिंटू को वाद्य यंत्र का सेट वितरित किया गया। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा प्रथम चरण में जनपद के प्रत्येक ब्लॉक की एक-एक ग्राम पंचायत को वाद्य यंत्र का एक-एक सेट वितरित किए जाने के निर्देश दिए गए थे जिसके क्रम में जनपद के प्रत्येक ब्लॉक की एक-एक ग्राम पंचायत को चयनित करते हुए वाद्य यंत्र उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर सूचना अधिकारी राकेश कुमार, ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान पिंटू आदि सहित अन्य संबंधित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?