विश्व फोटोग्राफर दिवस के अवसर पर पत्रकारों को शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

By: Surendra
Aug 19, 2023
299


नवी मुंबई. : कोपरखैरणे  के वरिष्ठ होटल में नवी मुंबई के पत्रकारों को शॉल और गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया।  विश्व फोटोग्राफर दिवस के अवसर पर विशेष रूप से महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ की ओर से प्रदेश सचिव विश्वासराव अरोटे, कोंकण संभाग अध्यक्ष राजेंद्र बोडके की उपस्थिति में, जिला अध्यक्ष दशरथ चव्हाण की अध्यक्षता में पत्रकार एवं फोटोग्राफर अनंतराज गायकवाड का अभिनंदन किया गया.

इस अवसर पर नवी मुंबई के विद्वान, विचारक, पत्रकार सुनील गायकवाड, राजू मीर, गौतम निकालजे, प्रमोद माने, राजेश जयसवाल, वरिष्ठ पत्रकार जे. के पोल, दिलीप म्हात्रे को भी छाता और बैज देकर सम्मानित किया गया।  साथ ही इस मौके पर पचोरा में संदीप महाजन द्वारा पत्रकारों की पिटाई के विरोध में विचार मंथन किया गया और अनुमान लगाया गया कि आने वाले दिनों में संगठन इसका विरोध करेगा.


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?