राष्ट्रीय एकीकरण सद्भावना बढ़ावा देने के बारे में ली गई प्रतिज्ञा

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 18, 2023
236

गाजीपुर : उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी के जन्म दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाये जाने को लेकर दिनांक 18 अगस्त, 2023 को अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) गाजीपुर एवं मुख्य राजस्व अधिकारी  की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट गाजीपुर के समस्त कार्मिकों द्वारा समारोह के क्रम में सदभावना दिवस आयोजित किया गया। यह समारोह रायफल क्लब सभागार गाजीपुर में मनाया गया। सदभावना समारोह में उपस्थित  अपर जिलाधिकारीगण द्वारा भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया तथा सभी धर्म, भाषा और क्षेत्र के लोगो के मध्य राष्ट्रीय एकीकरण/साम्प्रदायिक सद्भावना  बढ़ावा देने के बारे में प्रतिज्ञा ली गयी। कार्यक्रम के अन्त में शासन द्वारा प्रतिज्ञा (शपथ) लेने हेतु दिये गये वाक्यांशों को दोहराया गया और उसी अनुरूप कार्य करने की मंशा को मूर्तरूप दिये जाने हेतु आशा व्यक्त की गयी। इसी क्रम मे जनपद के समस्त शासकीय कार्यालयों, तहसीलों, विकास खण्डो में समस्त कार्मिकों की उपस्थिति मे सद्भावना दिवस के रूप में मनाते हुए राष्ट्रीय एकीकरण/साम्प्रदायिक सद्भावना  बढ़ावा देने के बारे में प्रतिज्ञा ली गयी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?