रामजी साहू ने बीकानेर स्वीट का फीता काटकर किया उद्घाटन

By: Mohd Haroon
Aug 18, 2023
240

मछलीशहर : स्थानीय नगर स्थित चुंगी चौराहे के समीप बीकानेर स्वीट प्रतिष्ठान का उद्घाटन समारोह का आयोजन था जिसमे साहू समाज अध्यक्ष समाजसेवी रामजी साहू ने फीता काट कर शुभारम्भ किया।। ज्ञातव्य हो कि  बीकानेर स्वीट्स का उद्घाटन समारोह में  साहू समाज अध्यक्ष रामजी साहू ने बीकानेर स्वीट प्रतिष्ठान का उद्घाटन के पश्चात् बताया कि यहां पर शुद्ध देसी घी  द्वारा निर्मित मिठाइयां उचित मूल्य पर मिलती है इसी क्रम में ऑनर पप्पू सिंह व शिवराज साहू ने बताया कि मछलीशहर वासियों तथा क्षेत्र वासियों के लिए बीकानेर स्वीट्स की नवीन प्रतिष्ठान खोलने का उद्देश्य है यहां पर समस्त प्रकार की शुद्ध देसी घी वाली मिठाई सस्ते दामों पर मिलेगी जिससे लोगों को लाभ मिलेगा । उक्त उद्घाटन समारोह में कस्बे सहित क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति लोग मौजूद रहे जिसमें पप्पू सिंह राज पुरोहित ,मुन्शी लाल गुप्ता, विशेषर गुप्ता, रतन लाल गुप्ता, डॉ एस पी गुप्ता, लक्षमी शंकर गुप्ता,देबिप्रसाद, पूणी राम उपाध्याय, बन्शी सिंह राजपुरोहित,संजय राम पुरोहित अनिल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। आए हुए संभ्रांत व्यक्तियों का बीकानेर स्वीट प्रतिष्ठान ने आभार व्यक्त किया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?