मसुरियादीन पासी जी द्वारा निर्मित छात्रावास को गिराने की कोशिश योगी सरकार की दलित विरोधी मानसिकता दिखाता है- शाहनवाज़ आलम

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 24, 2023
209

आंदोलनरत छात्रों से मिले शाहनवाज़ आलम

दलित छात्रावास गिराने का मुद्दा कांग्रेस विधान सभा में उठायेगी

प्रयागराज : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रहे पासी समाज के महानायक महाशय मसुरियादीन पासी जी द्वारा स्थापित किए गए दलित छात्रावासों को प्रशासन और भू माफिया द्वारा गिराने और क़ब्ज़ा करने के खिलाफ़ छात्रों और युवाओं द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने समर्थन दिया है। 

आंदोलन कर रहे छात्रों और युवाओं को समर्थन देने प्रयागराज ज़िला कचहरी पहुंचे शाहनवाज़ आलम ने आगामी विधान सभा सत्र में कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे को उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कांग्रेस विधायक श्री वीरेंद्र चौधरी से छात्रों की फोन पर बात करायी जिन्होंने इस सवाल को उठाने का आश्वासन दिया। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि योगी सरकार दलित विरोधी है वो नहीं चाहती कि दलित छात्र हॉस्टलों में रह कर पढ़ सकें और आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि इसी मनुवादी मानसिकता के तहत ज़िला प्रशासन और भू माफिया सरकार के इशारे पर पासी समाज के महानायक मसुरियादीन पासी जी द्वारा बालसन, बलुआघाट और राजापुर में स्थापित छात्रावासों को दलितों से छीन लेना चाहती है।

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि जिस मनुवादी व्यवस्था को भाजपा लागू करना चाहती है उसमें दलितों को शिक्षा और ज़मीन रखने का अधिकार नहीं था। इसीलिए एक तरफ जहाँ दलित छात्रावासों को गिराया जा रहा है तो वहीं कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि सुधार क़ानून को भी खत्म कर दिया गया जिसमें यह नियम था कि दलितों की ज़मीन गैर दलित नहीं ख़रीद सकते। उन्होंने कहा कि दलितों को शिक्षा और ज़मीन से वंचित करने की भाजपा सरकार की साज़िश को कांग्रेस कभी भी सफल नहीं होने देगी। इस दौरान कांग्रेस नेता सुनील यादव, मनोज पासी, रोहित कुशवाहा, एहतेशाम अहमद, शहज़ाद उल हक़, नरेंद्र आदिवासी, दिनेश चौधरी,  राकेश पासवान, नागेश पासवान, अजीत पासी, रईस अहमद, मनीष गौड़, अनिल कुशवाहा आदि मौजूद रहे।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?