बाबा कीनाराम जी का भव्य ऐतिहासिक जन्मोत्सव की तैयारी में मट व जिल प्रशासन

By: Sivprkash Pandey
Jul 14, 2023
93

चंदौली : श्री अघोराचार्य   बाबा कीनाराम 424 तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह आगामी सितंबर 13 14 15 को मनाया जाएगा इसके लिए अभी से मत प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के साथ मटकी आसपास साफ सफाई सुंदरीकरण व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह भद्रपद के अघोर चतुर्थी दिनांक 13 14 15 बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं मट के प्रबंधक अशोक सिंह मेजर जन्मोत्सव पर अपेजित विभिन्न कार्यक्रमों की सूची जल्द तैयार की जाएगी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता पंकज पांडे संतोष पटेल धर्मेंद्र गुप्ता अशोक मौर्य शिव शंकर आदि लोग जन्मोत्सव तैयारी में बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?