पूर्व नगरसेवक दशरथ भगत ने सौंपा सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग को ज्ञापन

By: Surendra
Jul 12, 2023
308

महामार्ग के 13 वर्षों से लंबित कार्यों को पूरा करने की मांग

नवी मुंबई : वाशी गांव के करीब सायन- पनवेल महामार्ग पर पिछले १३ वर्षों से आंशिक रूप से लंबित अधूरे निर्माण कार्य तथा अन्य बुनियादी सुविधाएं तुरंत मुहैया कराई जाएं। ऐसी मांग नवी मुंबई मनपा के पूर्व विरोधी पक्ष नेता व नगरसेवक दशरथ भगत व पूर्व नगरसेविका फशीबाई करसन भगत ने की है।

हाल ही में श्री भगत ने इस आशय का एक  ज्ञापन स्मरण पत्र तौर पर सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के अधीक्षक अभियंता श्रीमती साफ्टणेकर को सौंपा है।उक्त पत्र में कहा गया है कि इन लंबित कार्यों के पूर्ण होने से वाशी गांव के ग्रामीणों तथा वाशी शहर के सेक्टर १ से २९ तक के नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा। यही नहीं रोजाना मुंबई व पनवेल  की यात्रा करने वालों की भी यात्रा सुरक्षित व आसान हो जाएगी।

सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग को दिए गए ज्ञापन में अन्य का मांगों में मछुआरों व १० क्रियाविधि घाट के लिए सबवे पुल का निर्माण, श्री जागृतेश्वर शिव मंदिर से वाशी प्लाजा सेक्टर -१७ तक सर्विस रोड का निर्माण, सिडको एग्जिबिशन सेंटर से सीताराम भगत मार्ग तक सबवे सर्विस रोड का निर्माण तथा सर्विस रोड पर फुटपाथ व नालियों का निर्माण इत्यादि लंबित कार्य जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की गई है।उल्लेखनीय है कि इन अधूरे कार्यों को लेकर कई बार ये प्रस्ताव प्रशासनिक विभाग को मंजूरी के लिए भेजे जा चुके हैं और कई बार इन प्रस्तावों को लेकर आंदोलन भी किए जा चुके हैं परंतु इतनी लंबी अवधि के बाद भी प्रशासन इन अधूरे कार्यों को पूरा नहीं कर पाया है।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?