To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
नवी मुंबई : प्रकल्पग्रस्त व किसानों के प्रति समर्पित लोकनेता दि. बा. पाटिल के कार्यों को प्रकाश में लाकर तथा युवा पीढ़ी को इससे प्रेरित करने के उद्देश्य से नवी मुंबई पुनर्वसन सामाजिक संस्था की ओर से" संघर्ष के ऊर्जा स्थान दि. बा." नामक महास्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। ऐसी घोषणा स्वर्गीय दि. बा. पाटिल के दसवें स्मृति दिवस समारोह में नवी मुंबई मनपा के विरोधी पक्ष नेता व संस्था के अध्यक्ष दशरथ भगत ने दी है।
इस अवसर पर स्थानीय नगरसेविका श्रीमती फशीबाई भगत, वैजयंती भगत, मुख्य अध्यापिका श्रीमती प्राची ठाकुर के अलावा शिक्षणगण, विद्यार्थी तथा वाशी गांव के गणमान्यो द्वारा स्वर्गीय श्री पाटिल को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मनपा के स्कूल शिक्षकों तथा विद्यार्थियों का सम्मान तथा वृक्षारोपण भी किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री भगत ने कहा कि दि. बा. पाटिल ने अपने पूर्ण जीवन काल में विभिन्न परियोजनाओं के पीड़ितों के लिए दिन-रात संघर्ष कर उन्हें न्याय दिलाया है। उनका जीवन किसानों, प्रकल्पग्रस्तों तथा श्रमिकों के लिए समर्पित रहा है। अनेकों बार उन्होंने सरकारी तंत्र से टकराते हुए पीड़ितों को उनका हक दिलाने के लिए अपना खून बहाया है। ऐसे महानायक के लिए सभी लोगों ने भले ही वह किसी भी दल के हों, आगे आकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम उनके नाम पर रखे जाने का समर्थन करना चाहिए। उक्त स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के प्रवक्ता शैलेश घाग ने बताया कि प्रतियोगियों को लोकनेता दि. बा. पाटिल के संघर्षपूर्ण जीवन पर आधारित प्रोजेक्ट, विजुअल डॉक्यूमेंट्री के अलावा प्रेरणादायक गीत तैयार करने होंगे। स्पर्धा में घरेलू तथा सार्वजनिक गणेश उत्सव के दौरान स्वर्गीय पाटिल के विभिन्न आंदोलनों के तस्वीरों की प्रदर्शनी को भी शामिल किया गया है। स्पर्धा नवी मुंबई परिसर के सभी आयु वर्ग के नागरिकों तक ही सीमित है।" संघर्ष के उर्जा स्थान दि. बा." व "पीपुल्स लीडर दि. बा. पाटिल, पीएचडी" प्रतियोगिता में भाग लेने वाले ग्रामीण, शहरी तथा स्लम क्षेत्रों के विजेताओं को १० लाख का पुरस्कार व प्रेरणा सम्मान पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा। इस स्पर्धा की विस्तृत जानकारी अगले महीने तक एक पत्रकार सम्मेलन के माध्यम से दी जाएगी।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers