बिज़ली पानी,नहर,नलकूप,पंप कैनाल व जर्जर सड़को के मुद्दे को लेकर उपज़िलाधिकारी को सपाइयों ने दिया पत्रक

By: Shakir Ansari
Jun 22, 2023
228

मुगलसराय : (चंदौली )तहसील पर उपजिलाधिकारी को विधानसभा मुगलसराय में बिज़ली,पानी,नहर,नलकूप,पंप कैनाल एवम् जर्जर सड़को के मुद्दे को लेकर उपज़िलाधिकारी को पत्रक दिया गया। इस दौरान विधानसभा मुगलसराय सपा के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि विधानसभा मुगलसराय में बिजली कटौती से आम जनमानस बेहाल हैं, भाजपा सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में बिजली के क्षेत्र में  कोई काम नहीं किया।लोग इस भयंकर गर्मी में मरे या जिए इसका भाजपा सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।नहरों में पानी का संचालन जल्द से जल्द किया जाए,ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो सके।युवजन सभा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष चकरु यादव ने कहा कि यदि क्षेत्र की समस्याओं का सही समय से समाधान नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी जनता की हक़ की लड़ाई के लिए एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। पूर्व चेयरमैन मुसाफ़िर चौहान ने कहा कि इस। भाजपा सरकार में स्वास्थ सेवाए ध्वस्त है,और बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी हैं।भीषण गर्मी व लू से आम जनता बेहाल है।

लल्लू बियार ने कहा की समाजवादी पार्टी हमेशा ग़रीबो,किसानों,नौजवानों के लिए सदैव खड़ी रहेगी।समाजवादी पार्टी अपनी पूरी ताक़त के साथ भाजपा को सत्ता से हटाकर उसके अन्याय,अत्याचार को ख़त्म करने का काम करेगी। इस दौरान महेंद्र पासवान(पूर्व ब्लॉक प्रमुख),धर्मानंद(DN प्रधान)अजीत बब्बू(ज़िला पंचायत सदस्य),महेंद्र माही(ज़िला पंचायत सदस्य),मोहम्मद यासिन,प्रेम यादव,सुशील जी(जिलासचिव सपा),सुजीत कनौजिया(नि० ज़िलाध्यक्ष लोहियावाहिनी),अजीत बबलू(नि० प्रदेश सचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ),मोहम्मद आरिफ़(नि० ज़िलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड),अमित खरवार(सभासद),सतेंद्र सत्या(पूर्व अध्यक्ष),अंकित यादव(नि० राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा),गणेश नेताजी,अजय इंद्रेश,वीरेन्द्र पप्पू,वीरेंद्र बँटी,रामभोला बिंद,संजय,प्रदीप,संदीप,आलोक,कैलाश,जोगेंद्र,इरशाद सिद्दक़ी,अजय,समेत सैकड़ो सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहें।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?