मुकदमे में वांछित शातिर चोर गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 04, 2021
289

by : शाकिर अन्सारी 

मुगलसराय : थाना मुगलसराय क्षेत्र में हो रही लगातार नकबजनी व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व घटना में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु व बरामदगी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक चन्दौली महोदय श्री अमित कुमार द्वारा निर्देशित किया गया था, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में थाना मुगलसराय पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुकदमें में फरार शातिर चोर अभिषेक पटेल उर्फ भोनू पटेल पुत्र बिजेन्द्र पटेल निवासी भितरी बाजार दुलहीपुर मुगलसराय जनपद चन्दौली को मुखबीरी सूचना के आधार पर सर्कस रोड के पास से दिनांक ३ अगस्त  को समय करीब ४:३०  बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध मु॰अ॰सं॰ २६०/२०२१ धारा ३८०  भादवि में अभियोग पंजीकृत था । बाद गिरफ्तारी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 

विवरण मजीद पूछताछ मे अभियुक्तगण से एक साथ व अलग अलग मजीद पूछताछ की गयी तो बताये कि सहाब मै छोटी मोटी चोरिया करता रहता हूँ । यह सभी समान दिनांक १ अगसत  को रात्रि में तैयबा के घर दुलहीपुर से ही चोरी किया हूँ । कुछ समान मै बेच दिया हूँ, उसी बिक्री का पैसा मै रखा हूँ । यह समान भी उसी के घर से चोरी किया गया समान है व अपनी गलती की माफी माँग रहा है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?