गरीब बेटी की मसीहा बन रही सुभाष नगर सभासद आरती यादव

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 22, 2022
210


गरीब बेटी की शादी में आरती यादव ने एलईडी टीवी देकर किया मदद 

By : शाकिर अंसारी 

मुगलसराय : नगर के काली महाल मोहल्ले की निवासिनी एक जरूरतमंद गरीब बेटी की शादी में सुभाष नगर वार्ड नंबर 21 की सभासद आरती यादव पत्नी श्रवण यादव बेटी की शादी में हाथ बढ़ाकर पुण्य का काम किया, आरती यादव ने बताया कि इस बहन के माता पिता बहुत दिन पहले गुजर चुके थे। भाई तो है मगर उसकी इतनी आमदनी नहीं है कि वह अपने बहन की शादी का पूरा खर्चा उठा सकें जानकारी मिलने पर मैंने उसकी शादी में शामिल होकर एक32इंच एलईडी टीवी भी दान स्वरूप दिया ईश्वर करे यह हमारी बहन अपना वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत करें यही प्रभु से मेरी प्रार्थना है उन्होंने कहा गरीबों की मदद करने से खुद को सुकून मिलता है। मेरे लिए अमीर क्या गरीब क्या सब हमारे भाई हैं हमें उनका सहयोग करना चाहिए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?