आर्य समाज वाशी में निशुल्क योग शिविर का आयोजन

By: Surendra
Jun 03, 2023
223

नवी मुंबई : आर्य समाज, वाशी द्वारा सात दिवसीय निशुल्क क्रियात्मक योग शिविर का आयोजन किया गया है।वाशी सेक्टर-९ स्थित समाज के प्रांगण में ५ से ११ जून तक  सुबह ६ से ७.१५ बजे तक चलने वाले इस शिविर में जहां शारीरिक बौद्धिक एवं आत्मिक उन्नति के लिए योग पर मार्गदर्शन किया जाएगा वहीं इस शिविर में भाग लेने वाले स्लिप डिस्क पेन, सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस, सोल्डर पेन, वेट गैन, बैक पेन, ऑल ज्वाइंट पेन, वेट लॉस तथा डाइट प्लान पर भी विशेष लाभ उठा सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक योगाचार्य देवप्रीत शास्त्री से ९४८५७०८०९० अथवा ९०८२११९१९४ पर संपर्क कर सकते हैं। समाज के प्रधान आर. के. दीवान तथा महामंत्री हरिपाल सिंह ने नागरिकों से इस शिविर  में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसका लाभ उठाने की अपील की है।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?