To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
नवी मुंबई : ग्रामीण आदि रिसर्च एंड वैदिक इन्नोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित द्वारा नवी मुंबई एवं ठाणे जिले की गैर व्यावसायिक गौशालाओं को एकजुट करने का प्रयास धीरे-धीरे सार्थक होता दिख रहा है। ज्ञात हो गर्वित अपने गोसेवा कार्य के अंतर्गत गौशालाओं की समस्याओं को स्थानीय प्रशासन एवं राज्य सरकारों तक पहुंचाने के लिए अथक प्रयास कर रही है। गर्वित द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार सभी गो सेवक अपनी गौशालाओं के लिए अलग-अलग आवेदन कर रहे हैं और संघर्ष कर रहे हैं कोई एक मंच न होने के कारण किसी की भी समस्या हल नहीं हो पाती। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय स्तर पर एक पशु कल्याण संगठन बनाया गया है लेकिन गोसेवकों के अनुसार वह किसी काम का नहीं।
इस संदर्भ में गर्वित के कोपरखैरणे कार्यालय में श्री सावलाराम गौशाला ट्रस्ट के प्रमुख ज्ञानेश्वर मुंडे महाराज, श्री गोवर्धन गौशाला ट्रस्ट के प्रमुख एक्स नेवी कैप्टन श्रीनिवास सूद, जनकल्याण समिति के मीडिया प्रभारी बलदेव सिंह एवं गर्वित के अध्यक्ष विपुल लखनवी सहित एक मीटिंग में यह भी निर्णय किया गया कि शीघ्र ही इन दोनों गैर व्यवसाई गौशाला हेतु ठाणे जिले के पालक मंत्री रविंद्र चव्हाण एवं स्थानीय विधायक राजू रतन पाटील तथा ठाणे महानगरपालिका के आयुक्त अभिजीत बांगर को ज्ञापन दिया जाएगा। यह संयुक्त ज्ञापन गर्वित के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। इस ज्ञापन में भूखंड के आवंटन, सरकार द्वारा आर्थिक सहायता, निशुल्क बिजली और पानी, बरसात के जल की निष्कासन व्यवस्था एवं सरकार द्वारा गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रभावी इलाज की मांग की गई है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers