बघोबा नगर के हनुमान मंदिर का भूमि पूजन संपन्न हुआ,बरसो का सपना आज पूरा हो रहा हैं : पूर्व नगरसेवक सचिन म्हात्रे

By: Surendra
Apr 09, 2023
181

ठाणे :  कलवा के वाघोबा नगर के हनुमान मंदिर का भूमि पूजन एनसीपी नेता के वह पूर्व नगरसेवक सचिन म्हात्रे के हाथों संपन्न हुआ इस दौरान सचिन म्हात्रे ने मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मंदिर के निर्माण में लगने वाले मार्बल कोकन भाग मंगाया गया यह पत्थर सुंदरता का आकर्षण है। बागोबा नगर में पहले और इसके आकर्षण  के नाम हनुमान मंदिर जाना जाएगा।  म्हात्रे का  सालों से एक सपना था कि वाघोबा नगर में एक सुंदर और अदभूत  मंदिर का निर्माण हो। आज उनका यह सपना पूरा हो रहा है।  महत्रे ने इसका पूरा श्रेय विधायक जितेंद्र अवार्ड साहब को दिया उनके सहयोग, और प्रयास से यह मंदिर का निर्माण साकार हो रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के दिन रात मेहनत का यह नतीजा है कि आज मंदिर का भूमि पूजन संपन्न हुआ।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?