अंबरनाथ के ऑनलाइन जुए पर ठाणे क्राइम ब्रांच ने की कारवाई 8 लोगो को किया गिरफ्तार

By: Izhar
Nov 01, 2018
539

उल्हासनगर : अंबरनाथ स्टेशन के समीप विभिन्न लॉटरी कंपनियों के नाम पर बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे ऑनलाइन जुए के अड्डों पर ठाणे क्राइम ब्रांच की टीम ने छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने जुआ अड्डा संचालक सहित जुआ खेलने वाले कुल तेरह लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

उल्हासनगर के हीरा मैरेज हॉल रोड पर गुजराती स्कूल के समीप स्थित जर्जर शीश महल इमारत के नीचे चल रहे ऑनलाइन जुए को अब तक पुलिस बंद करवाने में असमर्थ रही है। अहम बात यह है कि इसी इमारत के सामने भाजपा के शहर अध्यक्ष का कार्यालय भी है और हाल ही में वहां बीजेपी मुख्यालय बनाया गया है। बावजूद इसके यहां जुआ का अड्डा बना हुआ है।

अंबरनाथ के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन की हद में क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारकर शौकत अली शेख, सलाउद्दीन अब्दुल रहीम शेख, जावेद खान, संदेश म्हात्रे, अमन शेख, राकेश कुमार, विनय बागची और चैतन्य वेगुलकर को गिरफ्तार कर लिया। गेम किंग इंडिया क्लब की आड़ में चल रहे इस ऑनलाइन जुआ अड्डे के मालिक आंचल चौरसिया, रमेश चौरसिया, कैलास चौरसिया, एजेंट सलीम, राजू, संजय फरार बताए जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने सभी आरोपियों पर 420, 294, सह कलम 4 (1), 7 (3), 8, 9 लॉटरी रेगुलेशन ऐक्ट सह कलम के तहत मामला दर्ज किया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?