ठाणे के अग्रणी व्यापारी एवं समाजसेवी प्रभुलाल खीमजी भाई का दुखद निधन

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 05, 2024
728

ठाणे : ठाणे जिला होलसेल व्यापारी वेलफेयर महासंघ के  अध्यक्ष एवं कॉन्फडरेश ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट  के उपाध्यक्ष श्री सुरेश भाई ठक्कर  ने बताया हमारे मामाजी एवं ठाणे के अग्रणी व्यापारी नेता एवं ठाणे रायगढ़ जिला खाद्य तेल व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं ठाणे  व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जो कि पिछले पांच दशक कसे सामाजिक कार्यों में जुड़े रहे। प्रभु लाल खिमजी भाई ठक्कर का उम्र के 88 वें वर्ष में कुछ दिनों के बीमारी के बाद निधन हो गया। यह समाचार मिलने ने पर ठाणे, रायगढ़ एवं मुंबई जनपद के व्यापारियों ने गहरा दुख प्रकट किया। प्रभु लाल भाई व्यापार क्षेत्र में आने के पूर्व बोर्डिंग स्कूल में गृहपति का दायित्व निभा रहे थे जहां पर उन्होंने शांति, सयम एवं सरल स्वभाव से लोगों पर अपनी छाप छोड़ी थी और इसी को आगे बढाते हुए किसी भी प्रकार की व्यापारी समस्या या चुनौती के सभी वक्त पूर्ण अध्ययन कर सभी बिंदुओं को सरकार और प्रशासन के सामने रखकर कई निर्णय को व्यापार हित में करवा कर महत्व पूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने

कई आंदोलनो में सक्रिय भूमिका निभाकर सफलता प्राप्त की थी। प्रभु लाल भाई के छोटे भाई समाज रत्न और हजारों संस्थाओं के साथ जुड़े हुए नानाजी भाई ने अपने बड़े भाई के निधन पर गहरे आघात का अनुभव किया और बताया की प्रभु लाल भाई के से न सिर्फ हमारे परिवार ने ही नही बल्कि व्यापारियों ने एक सच्चे मार्गदर्शक को गंवा दिया है जिनकी कमी कभी भी नहीं भरेगी । सुरेश भाई ठक्कर ने आगे कहा मैं मेरे परिवार एवं ठाणे जिला होलसेल व्यापारी वेलफेयर महासंघ और कैट की और से उनको श्रद्धांजलि देता हूं और उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?