श्री प्रयागराज सेवा फाउंडेशन की और से वागोवा नगर में हजार किलो गन्ने ( ऊख ) का नि शुल्क वितरित

By: Surendra
Nov 20, 2023
657


ठाणे : वैसे तो भारतवर्ष में हर तीसरा व्यक्ति अपने - अपने में समाजसेवा से जुड़ा हुआ है। परन्तु नाममात्र लोग ऐसे होते हैं जो जरूरतमंदों की भलाई के लिए कुछ ऐसा तरीका अपनाते हैं जिससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके। जैसे श्री प्रयागराज सेवा फाउंडेशन और खासदार डॉ श्रीकांत शिंदे के सहयोग से कलवा विधानसभा के कक्ष प्रमुख व विभाग प्रमुख श्री वैभव मधुकर गायकर व वरिष्ठ समाज सेवीका व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सविता मधुकर गायकर के नेतृत्व में छठ पूजा के पावन अवसर पर कलवा के वागोबा नगर वह भास्कर नगर में लगभग 11 कुंटल यानी हजार किलो गन्ने ( ऊख ) का नि शुल्क वितरित छठ के व्रतधारी महिलाओं को  किया गया इस अवसर पर प्रयागराज फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष श्री त्रिवेणी प्रसाद तिवारी और ठाणे अध्यक्ष श्री अखिलेश मिश्रा, महासचिव सुखराम श्रीवास्तव, मुख्य सलाहकार और  सेंट अग्रेशन हाई स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दिनेश यादव जी उपहासचिव श्री आशुतोष सिंह के साथ सभी पदाधिकारी सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?