अलीशेर राईनी उर्फ भोलू तीसरी बार चेयरमैन बनने में होगें कामयाब

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 07, 2023
116

गाजीपुर : निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही नगर पंचायत दिलदानगर में चुनाव की सरगर्मी बढ़ गयी है। भावी प्रत्‍याशी घर-घर जाकर सनसम्‍पर्क कर रहें है। चाय की दुकानो में अपने-अपने प्रत्‍याशी का माहौल बनाया जा रहा है। नगर में चारो तरफ चर्चा है कि नगर पंचायत दिलदानगर के अध्‍यक्ष कुर्सी पर दो बार निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में विजयी रहें अलीशेर राईनी उर्फ भोलू क्‍या तीसरी बार चेयरमैन बनने में कामयाब होगें। वर्तमान समय में अविनाश जायसवाल निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में अध्‍यक्ष निर्वाचित हुए थे बाद वह बीजेपी ज्‍वाइन कर लिया। नगर पंचायत दिलदारनगर में कुल 12180 मतदाता है जिसमें 6678 पुरूष, 5502 महिलाएं है। इस बार चुनाव में भाजपा में भावी प्रत्‍याशी के रूप में अविनाश जायसवाल, गोपाल वर्मा और अमित जायसवाल है। वहीं सपा से टिकट मांग रहें लोगो में अजीत गुप्‍ता, मेराज खां, अजय गुप्‍ता और प्रवीण जायसवाल है, बसपा से कबीर खां ने टिकट मांग रहें है। अब देखना है कि किस दल का प्रत्‍याशी निर्दलीय  उम्मीदवार अलीशेर राईनी उर्फ भोलू को तीसरी बार चेयरमैन बनने में मात दे सकता है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?