To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
पच्चीस हजार का इनामिया अपराधी गिरफ्तार
इनामिया अपराधी के पास से एक अवैध तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर भी हुआ बरामद
चंदौली : पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा वांछित इनामिया घोषित अभियुक्त गौतस्करो/ शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु दिए गए आदेश निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चकिया कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी सर्विलांस टीम व स्वाट टीम व थाना इलिया प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह टीम के द्वारा उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक व्यक्ति को सघन चेकिंग के दौरान नहर पुलिया ग्राम खखड़ा के पास से एक अवैध तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ अभियुक्त मक्खू यादव उर्फ धर्मेन्द्र यादव पुत्र राम लाल यादव उर्फ रामबली निवासी ग्राम सरैया थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभुआ बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 32-2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित है। अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिससे पूछताछ में थाना सकलडीहा व थाना धानापुर से भी अपराधी इतिहास होना बताया है
पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मैं अभी एक माह पूर्व अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर थाना सकलडीहा क्षेत्र में मछली के बच्चों से लदी ट्रक के चालक से जान माल का भय दिखाकर एक लाख रुपये खाते में ट्रान्सफर करा लिया तथा अक्टूबर 2022 में ग्राम आवाजापुर के पास अपने एक साथी के साथ मिलकर एक व्यक्ति से करीब चालीस हजार, 40000/- रूपये लूट लिया था। अभियुक्त ने यह भी बताया कि मैं बिहार से दो बार शराब तस्करी में भी जेल जा चुका हूँ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers