हज़रत चाँद शाह बाबा की 68 वा सालाना उर्स धूम धाम से मनाया गया

By: Shakir Ansari
Mar 18, 2023
177

चंदौली : बच्चा इस्लाम कमेटी अलीनगर के तत्वाधान में हज़रत चाद शाह बाबा रहमतुलाह अल्लेह का 68 वा सालाना उर्स अलीनगर स्थित हज़रत चाँद शाह बाबा की मज़ार पर खूब धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में शानदार क्वाली का आयोजन किया गया जिसमें कलाकार सलीम जावेद और जुनैन सुल्तानी ने चार चाँद लगा दिये॥

कार्यक्रम की अध्यक्षता शेख क़्यामुदीन साहेब पूर्व (सभाषद अलीनगर) ने की व संचालन हाजी औरंगज़ेब उर्फ़ गुड्डू (सेकेटरी) कार्यक्रम में हज़ारो लोगो ने सिरकत की जिसमे  मुख्य रूप से सरदार गुरदीप सिंह अध्यक्ष उधोग मंच उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल, चन्देश्वर जयसवाल चेयरमैन प्रत्याशी व प्रदेश मंत्री , इबरार प्रधान, हरिओम श्रीवास्तव, खुरसीद प्रधान, तोहफ़िक़ अहमद, प्रदीप यादव , संतोष यादव , सैफ़ प्रधान, मुसाफ़िर सिंह चौहान, इमरान, सलमान,समशाद, इरशाद, वसीम अहमद,सरवर अली अनेकों लोग उपस्थित रहे


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?