9 वर्षीय अन्य फातिमा ने उस्ताद हाफ़िज़ इरशाद कि निगरानी में मुकम्मल की कुरान शरीफ

By: Mohd Haroon
Mar 15, 2023
278

जौनपुर : शहर के मोहल्ला अबीर गढ़ टोला साजिदा गर्ल्स इंटर कालेज के सामने  रहने वाले मो, हारुन की शाहबजादी अनम फातिमा ने 9 वर्ष की कम आयु में ही इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरान शरीफ को अरबी भाषा में पढ़कर पुरा कर लिया, इस मौके पर उनके उस्ताद हाफ़िज़ इरशाद ने बताया कि कुरान शरीफ एक ईश्वरीय किताब है जो इंसान को इंसानियत का रास्ता दिखाती है, इसको सिर्फ सवाब की नियत से ही नहीं पढ़ना चाहिए बल्कि इसकी लिखी हुई बातों पर अमल करके उसको अपनी जिंदगी में अमलीजामा भी पहनाना चाहिए। ताकि हम अपनी जिंदगी में और अपने समाज के बीच इंसानियत का पैगाम पहुंचा सकें, अनम फातिमा के कम उम्र में कुरान शरीफ मुकम्मल करने पर घरों के लोगों मेंहदी खुशी की लहर दौड़ गई, इस मौके पर मो०कासिम,मो०महताब,मो० आफताब ,मो०असहाब,मो.सलीम,मो०हारिस,आदि लोग मौजूद रहे ।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?