डॉ रसूल फात्मा बनी जीजीआईसी की प्रिंसिपल

By: Mohd Haroon
Mar 15, 2023
253

राlजनीतिक घराने से ताल्लुक रखती है डॉ रसूल फात्मा,शुभचिंतकों और शिक्षक नेताओं ने मिठाई बांट कर जताई खुशी

जौनपुर : शिक्षा और समाज के क्षेत्र में हमेशा कुछ नया करने का संकल्प लेने वाली डॉ रसूल फात्मा जीजीआईसी सुरहुरपुर की प्रिंसिपल मनोनीत हो गई हैं। श्रीमती फात्मा की पदोन्नति से शिक्षक नेताओं, कर्मचारियों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई है। जिले के सिरकोनी विकासखंड के राजकीय हाई स्कूल सुरहुरपूर में जीजीआईसी जौनपुर में कार्यरत डॉ रसूल फात्मा को प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति हो गई है। 14 मार्च को जारी इस आदेश के अनुपालन में डॉ फात्मा ने राजकीय महिला हाई स्कूल में पहुंचकर प्रिंसिपल का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उपस्थित सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्राओं के बीच उन्होंने बैठक करके विद्यालय को बेहतर बनाने में सभी के सहयोग की अपेक्षा की।  उपस्थित अभिभावकों को भरोसा दिया कि शासन ने मुझे जो दायित्व सौंपा है उसे बेहद ही गंभीरता के साथ निर्वहन करते हुए इस विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर किया जाएगा। विदित हो कि डॉ रसूल फात्मा पूर्वांचल विश्विद्यालय कर्मचारी नेता डॉ दिलगीर हसन की पत्नी और युवा पत्रकार तामीर हसन शीबू, कांग्रेस  जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज  की चाची हैं। शहर के प्रतिष्ठित और राजनैतिक परिवार से जुड़ी डॉ रसूल फात्मा की पदोन्नति अक्टूबर 2022 में हो गई थी लेकिन पदस्थापन का कार्य शासन  स्तर से अभी हाल ही में किये जाने से शुभचिंतकों ने प्रसन्नता जताई है।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?