To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर : आम आदमी पार्टी जौनपुर द्वारा जनपद के न्यूज वन इंडिया टीवी चैनल के वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र खड़े पर कुछ दिन पहले हुए जानलेवा हमले को संज्ञान में लेकर आज जनपद के तमाम पत्रकारों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट में जनपद के पुलिस अधीक्षक (SP) अजय पाल शर्मा जी को ज्ञापन देकर यह मांग की गई कि दोषियों की जल्द से जल्द 1 हफ्ते के अंदर गिरफ्तारी हो और अगर जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो पत्रकारों के साथ आम आदमी पार्टी भी धरना प्रदर्शन व जन आंदोलन करेगी।
पत्रकार देवेंद्र खड़े के साथ आज प्रमुख रूप से आम आदमी पार्टी की तरफ से शामिल हुए जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह (मुन्ना), जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान), जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, पंचायत प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मनीष सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी दिलीप सिंह, श्रम प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव जयप्रकाश चौहान, पूर्व नगर अध्यक्ष बंटी अग्रहरि इत्यादि लोग शमिल हुए।
पार्टी के जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहां कि पत्रकार को गोली मारने में आरोपियों में भाजपा के जिला अध्यक्ष के छोटे भाई का नाम आ रहा है इसलिए अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई क्योंकि मामला सत्ताधारी का है अगर 1 हफ्ते के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती है तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर निकल कर जन आंदोलन करेगी।पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) ने कहा कि देश के चौथे स्थान स्तंभ मीडिया यानी की पत्रकारों पर जानलेवा हमला हुआ और अभी तक किसी भी आराधियों या आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई प्रशासन एवं शासन दोनों पर सवाल खड़ा करता है और इसीलिए हम सभी उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers