शिव जयंती के अवसर पर शिवसेना - शाखा शीरावने की ओर से चित्रकला स्पर्धा का आयोजन

By: Surendra
Mar 12, 2023
133


नवी मुंबई : छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती के अवसर पर शिवसेना शाखा शिरवनें  के सहयोग से स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया जहां तकरीबन 200 बच्चों ने इस स्पर्धा का भाग लिया सभी बच्चों ने अपनी पसंद की तस्वीर बनाई इसमें शिवाजी महाराज, झांसी की रानी ऐसे सभी महापुरुषों के सभी बच्चों ने तस्वीर बनाई इस स्पर्धा के बाद सभी 200 बच्चों को शाखा की ओर से स्कूल कंपास, पेन, और पेंसिल वितरित की गई।  साथ ही सभी विद्यार्थियों को शिवसेना के पूर्व नगरसेवक ज्ञानेश्वर सुतार व गांव के वरिष्ठों के हाथों प्रमाणपत्र और स्कूली सामग्री वितरित की गई।  सभी विद्यार्थियों ने इस स्पर्धा का आंनद उठाया दारावें गांव प्रसिद्ध भजन कीर्तन आयोजित किया गया।  जहां बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद थे।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?