To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर : हजरत मखदूम अली शाह का उर्स मुबारक शनिवार को बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया शहर के मोहल्ला मीरमस्त स्थित मदीना मस्जिद के निकट बाबा की मजार पर बड़ी संख्या में अकीदतमंद लोगों ने चादर पोशी की और मुल्क की तरक्की अमन चैन के लिए दुआ मांगी उसमें सभी धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया उर्स का शुभारंभ सुबह 7:00 बजे कुरान खानी से हुआ बाद नमाज़ असर कुल शरीफ वह चादर पोशी की गई शाम को बाद नमाजे ऐसा जलसा सीरत उन नबी का आयोजन किया गया जिसमें मौलाना शरीफ उल हक .मौलाना क्यामुद्दीन ने कहां की बाबा की दरबार में जब भी कोई आता है तो खाली हाथ नहीं जाता वह सब की भलाई के लिए दुआ देते थे नात खां हसीन मीरमस्ती ने नाते नबी का नजराना पेश किया नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर की सदाएं गुजती रही सूफियाना कव्वाली व तकरीर नात का प्रोग्राम अर्धरात्रि तक चला इस मौके पर मोहम्मद सुफियान मंसूरी,. मोहम्मद शकील मंसूरी. डा.हसीन बब्लू . मोहम्मद अशफाक मंसूरी .गुड्डू. मोहम्मद अदनान .मोहम्मद इरफान. मोहम्मद नसीम .जमाल अहमद . आदि लोग मौजूद रहे उर्स में आए हुए लोगों का मरकज़ी सीरत कमेटी के उपाध्यक्ष शकील मंसूरी व मोहम्मद सुफियान मंसूरी ने शुक्रिया अदा किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers