शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ प्रबंध समिति ने शबे बरात के कार्यक्रम की इस वर्ष की समयावधि निर्धारित किया

By: Mohd Haroon
Mar 03, 2023
208

जौनपुर : इमामे जुमा मौलाना महफुज़ुल हसन खां ने कहा कि शाही पुल पर अरीज़ा डालने का कार्य इस वर्ष 08 अप्रैल को  06 बजे सुबह तक ही किया जाए। जौनपुर शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ प्रबंध समिति की बाद नमाज़े जुमा आवश्यक बैठक में मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र ड़ेज़ी ने शबे बारात के मौके पर सम्पन्न होने वाली नमाज़ आमाल एवं महफिल के कार्यक्रम की बाबत समयावधि बताई ।इमामे जुमा मौलाना महफुज़ुल हसन खां ने कहा कि इस वर्ष 15 शाबान  मुताबिक 08 मार्च को होली का पर्व भी है इसलिए शाही पुल पर अरीज़ा डालने का कार्यक्रम सुबह  06बजे तक सम्पन्न कर लिया जाए ,उन्होंने मोमेनीन बिल ख़ुसूस महिलाओं से अपील की कि वोह सुबह 06 बजे तक अरीज़ा डालने का काम  सम्पन्न कर लें हम सब विशेषकर शिया मुस्लिम राष्ट्रीय एकता, एवं सम्प्रदायिक सौहार्द को प्राथमिकता देते हैं इसलिए हमारी क़ौम  दूसरे समुदाय के त्योहार को भी सकुशल संपन्न कराने सहयोग करती है । उन्होंने जनपद के मुस्लिम समाज से अपील की कि वोह त्योहारों के मौके पर शान्ति, सौहार्द स्थापित करने में ज़िला प्रशासन की मदद करे, तथा दूसरे समुदाय के साथ सौहार्द स्थापित करें ।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?