आम आदमी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई

By: Mohd Haroon
Feb 20, 2023
138

जौनपुर : आज आम आदमी पार्टी सदर विधानसभा जौनपुर में नगर निकाय चुनाव हेतु एक आवश्यक बैठक किया बैठक में आगामी नगर निकाय चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा कानपुर में हुए बुलडोजर कांड पर प्रेस वार्ता कर घटना की निंदा व प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

 इस बैठक के मुख्य अतिथि काशी प्रांत के अध्यक्ष श्री पवन तिवारी और विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी श्री कैलाश पटेल एवं  गुलाब सिंह राठौर शामिल हुए।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जौनपुर के जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने किया । काशी प्रांत के अध्यक्ष पवन तिवारी जी ने कहा कि जिस तरह लगातार मुख्य्मंत्री आदित्यनाथ योगी जी की सरकार में भ्रष्टाचार फैल रहा है बेरोजगारी बढ़ रही है इसका पूरा भरपूर जवाब देना आम आदमी पार्टी नगर पालिका चुनाव में आ रही है। इसी क्रम में बौद्ध प्रांत के प्रभारी डॉ अनुराग मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी बूथ स्तर तक अपना कमेटी तैयार कर रही है और निश्चित रूप से इन भ्रष्टाचारियों को झाड़ू से भगाने का काम नगर पालिका जौनपुर के निवासी करेंगे। इसी क्रम में जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ योगी जी की सरकार आई है तब से अपराध प्रदेश बना कर रख दिया है ।

इसी क्रम में जिला प्रभारी श्री कैलाश पटेल ने कहा कि आदित्यनाथ योगी जी का नाम जिस तरह बुलडोजर बाबा पड़ा है अनर्गल तरीके से गरीबों का मकान तोड़ना किसी को मकान में जला देना यह लोकतंत्र की हत्या है इसका जवाब जनता 2023 में नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को देगी।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल हुए शत्रुघ्न सिंह (सोनू) जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी, गुलाब सिंह राठौर, सदर विधानसभा प्रभारी एवं पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, लक्ष्मी नारायण चौरसिया, scst प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विनोद सोनकर, सदर विधानसभा अध्यक्ष शशिधर चौहान, बंटी अग्रहरी, सभाजीत यादव, मोहम्मद साकिब, विधि प्रकोष्ठ पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मणि त्रिपाठी, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अनीता मिश्रा, जिला महासचिव पूजा सिंह, महिला प्रकोष्ठ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बंदना मिश्रा, जिला सचिव विद्याधर मिश्रा, पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, विशाल यादव, मोहम्मद इस्लाम, आशीष मौर्या, अंकित अग्रहरि, अमीत विश्वकर्मा, इसरावती बिंद इत्यादि सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

उक्त कार्यक्रम की सूचना जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी द्वारा दिया गया।आम आदमी पार्टी की सदस्यता राजेश गुप्ता और राजेश यादव एवं राजेश जयसवाल और विनोद यादव  ने लिया।आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि आज की बैठक में शामिल हुए पत्रकारों को आम आदमी पार्टी द्वारा जिले के लगभग 30 पत्रकारों को पार्टी द्वारा कार्यालय पर सम्मानित भी किया गया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?