आर्य समाज, सीवुड के प्रांगण में " स्किल एण्ड सेफ्टी स्कूल" का शुभारंभ

By: Surendra
Feb 19, 2023
217

नवी मुंबई : बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से आर्य समाज, सीवुड तथा अग्रवाल विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में "स्किल एण्ड सेफ्टी स्कूल" का शुभारंभ किया गया है। आर्य समाज, सीवुड के प्रांगण में शुरू किए गए इस स्कूल का उदघाटन घाटकोपर, मुंबई स्थित गुरुकुल टेक्निकल जूनियर कॉलेज के प्रिंसिपल रंजीत जी. नायर के हाथों किया गया। उक्त समारोह में भाजपा उत्तर भारतीय सेल, नवी मुंबई के अध्यक्ष राजेश राय, समाज के प्रधान संजीव अग्रवाल, ट्रस्टी तुलसीराम बांगिया, विद्यालंकार प्रीति शर्मा के अलावा कई गणमान्य व युवा वर्ग उपस्थित थे।समाज के ट्रस्टी श्री बांगिया ने इस अवसर पर बताया कि वैसे तो आर्य समाज,सीवुड द्वारा कई जनोपयोगी कार्य अनवरत जारी है। इसी क्रम में समाज द्वारा एक और जनोपयोगी कार्य शुरू कर दिया है। हमारा उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को स्कूल के माध्यम से काबिल और कार्य कुशल बनाना है। जिससे वे अपना व परिवार का पालन- पोषण कर सकें। फिलहाल स्कूल में टेलरिंग, इलेक्ट्रीशियन तथा प्लंबिंग की निशुल्क क्लासेस शुरु की गई। प्रत्येक वर्ग में १० छात्रों का समावेश होगा। इच्छुक छात्र रोशनी पाटिल( ८८७९३२६०९०), प्रदयना भालेराव( ८३६९८६४२७७) तथा सी. एस. सिंह (९३२३०२२०५५) से संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?