बिहार ने उत्तर प्रदेश को तीन विकेट से हराया

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 13, 2023
241


'कुँअर' नसीम रज़ा 'सिकरवार' ने दीनदार मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता-2023" का किया शुभारंभ

गाँव से निकला हुआ प्रखर बुद्धिमान खिलाड़ी एक दिन बनाता है विश्व पटल पर अपनी और अपने भारत की पहचान : 'कुँअर' नसीम रज़ा 'सिकरवार'

दिलदारनगर : ( ग़ाज़ीपुर ) उत्तर प्रदेश जनपद ग़ाज़ीपुर के ऐतिहासिक गाँव दिलदारनगर के स्थापनाकर्ता, सांझा सांस्कृतिक विरासत के नायक, परगना मदन बनारस उर्फ ज़मानिया के जागीरदार, जमींदार, 'कुँअर' नवल सिंह उर्फ मुहम्मद दीनदार ख़ाँ की स्मृति में 'दीनदार मेमोरियल क्लब' द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय, कैनवस बाॅल, नाक ऑउट गोल्ड कप, "दीनदार मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता-2023" के मुख्य अतिथि एवं उद्घाटनकर्ता, नेताजी सुभाषचंद्र बोस के विचारों पर आधारित भारतीय अवाम पार्टी 'राष्ट्रीय' के राष्ट्रीय महासचिव, इतिहासकार, 'कुँअर' मुहम्मद नसीम रज़ा 'सिकरवार' ने फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। यह मैच थाना दिलदारनगर के दक्षिण, डॉक्टर कामता प्रसाद शिक्षा निकेतन विद्यालय प्रांगण के चल रहा है।यह मैच 15 -15ओवर का खेला गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुँअर नसीम रज़ा सिकरवार ने अपने सम्बोधन में मुहम्मद दीनदार ख़ाँ जागीरदार और उनके द्वारा दी गई कुर्बानियों तथा 335 वर्ष पूर्व स्थापित किए हुए दिलदारनगर के इतिहास पर प्रकाश डाला। वहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के लगभग 60 हज़ार आज़ाद हिंद फौजियों तथा आज़ाद हिंद सरकार को भारतीय सांस्कृतिक विरासत का जीता जागता आईना करार दिया। यहाँ गाँव-गाँव में खेल-कूद भारत के सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा रहा है। खिलाड़ियों तथा खचाखच भरे क्षेत्रीय खेल प्रेमियो, दर्शकों को अपने सम्बोधन में कहा कि खेल-कूद और शिक्षा में परस्पर समानांतर भाव रखकर चलने वाला ही प्रखर बुद्धिमान, क्षमतावान खिलाड़ी एक दिन गाँव के मैदानों से निकलकर विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाते हुए भारत को गौरवान्वित करने से नहीं चूकते। 

मैच के संचालनकर्ता अली मज़हर ख़ान उर्फ गुड्डू ने बताया कि इस मैच में 8 राज्य स्तरीय टीमें प्रतिभाग करेंगी। उद्घाटन मैच बक्सर क्रिकेट क्लब, बिहार और ख़ान स्पोर्टिंग क्लब बारा, ग़ाज़ीपुर उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। जिसमें बारा उत्तर प्रदेश ने टाॅस जीता और बैटिंग करने का फैसला लिया। निर्धारित 15 ओवरों में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाया। बक्सर बिहार की टीम ने 3 विकेट से जीत हांसिल की। 

इस ऐतिहासिक क्रिकेट उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता एबादुर्रहमान ख़ाँ व उपाध्यक्ष मास्टर इफ्तिख़ार ख़ाँ साहब ने की। अति विशिष्ट अतिथिगणों में समाजसेवी एमामुद्दीन उर्फ बबलू ख़ाँ, भारतीय अवाम पार्टी के जनपद ग़ाज़ीपुर महासचिव मास्टर अफरोज़ ख़ाँ एवं सचिव डॉ० अशोक श्रीवास्तव, भारतीय अवाम युवा मोर्चा के उत्तर प्रदेश महासचिव नूरूल इस्लाम ख़ान, ग़ाज़ीपुर महासचिव अलीमुद्दीन अनस, नैयर इकबाल, अली ज़मा, शम्स तबरेज़ ख़ान उर्फ बाबू, शहंशाह सहीरूद्दीन, आमिर ख़ान, ग्राउंड्स मैन दिलदार शाह, कमसार शाह तथा क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक हम्ज़ा ख़ान और अम्पायरिंग करते हुए पूर्व क्रिकेटर अली अहमद उर्फ रिड, पूर्व क्रिकेटर बबलू ख़ान मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?