पेनाल्टी किक में देवैया ने बनारस को 1-0 से हराया

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 06, 2023
175

दिलदारनगर : (गाजीपुर ) जमानियां तहसील क्षेत्र के ग्राम जबुरना  के फील्ड पर  जबुरना स्पोटीग क्लब फुटबॉल चैंपियन कप का उद्घाटन मैच देवैथा और बनारस बीच खेला गया। देवैथा की टिम पेनाल्टी कॉर्नर में एक गोल से विजयी रही।

इस मैच प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ऐनुल नबी खान ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त की।यह मैच 70 मिनट का खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले के दौरान पहले हाफ के मैच में देवैथा  टिम के खिलाड़ी हिमांशु व दुसरा गोल देवैथा के ही  तारीख ने बनारस की टीम में दो गोल दागकर बढ़त बना ली। दुसरे हाफ के मैच में बनारस  टिम के संदीप पहला गोल और दुसरा गोल नवाजीश खान ने जवाबी पारी खेलते हुए देवैथा में दो गोल दागकर मैच को बराबरी पर ला दिया। पेनाल्टी किक में दोनों टीम का एक एक सेव के साथ 4-4का स्कोर रहा। जिसमें सभी 11 खिलाड़ियों के पेनाल्टी किक लेने के बाद भी मैच बेनतीजा रहा।12वें पेनाल्टी किक को बनारस की टीम गोल नहीं कर सका। लेकिन देवैया की टीम ने एक गोल दागकर कर मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि अनुला नबी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि फुटबॉल खेल ऊर्जा पूर्ति और शरीर की गति का एक बड़ा शोध है।इस क्षेत्र के युवाओं का फुटबॉल सबसे लोकप्रिय खेल है उन्होंने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है । युवाओं को खेल के प्रति भी अपना रूझान लाते हुए अपने प्रतिभाओं को निखार कर खेलना चाहिए। मुख्य रूप से शरफराज खान ग्राम प्रधान जबुरना, गुलाम हैदर खान,डीसी खान, नन्दू सिंह , संतोष सिंह, इफ्तखार खान, नौशाद खान उर्फ बूढ़ा, आजाद खान,कौशर खान, तौकीर खान,  कमेंटेटर  कमालूद्दीन खान, गोल जज ऐयाज खान, सलाहु खान, रैफरी व लाइन मैन संदीप सिंह, सुरेश कुमार,अमीत शर्मा रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?